अच्छी खबर: तीन साल बाद ऋषिकेश-चंदौसी के बीच पैसेंजर की जगह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

Star Mithila News
0

देहरादून: ऋषिकेश-मुरादाबाद और चंदौसी के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि रेलवे ने इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन ऋषिकेश से चंदौसी के बीच चलेगी. पहले इसी रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलती थी, लेकिन कोरोना के कारण तीन साल पहले इसे बंद कर दिया गया था, मगर अब रेलवे ने तीन साल बाद पैसेंजर की जगह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह स्पेशल ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच मंगलवार से शुरु हो चुकी है.


ऋषिकेश और चंदौसी के बीच स्पेशल ट्रेन शुरु होने से ऋषिकेश से रुड़की, बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद होते हुए चंदौसी तक जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. ऋषिकेश स्टेशन के स्टेशन मास्टर दीपक चंद्रा के मुताबिक, यात्रियों की डिमांड पर रेलवे ने ऋषिकेश से चंदौसी को जोड़ने के लिए एक बार फिर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, क्योंकि उत्तर-प्रदेश के इस इलाके से बड़ी संख्या में लोग धार्मिक कार्यों और गंगा स्नान के लिए उत्तराखंड आते हैं. ऐसे में ट्रेन न होने के स्थिति में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


दीपक चंद्रा के मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर ऋषिकेश से मुरादाबाद होते हुए चंदौसी के लिए रवाना होगी. ये स्पेशल ट्रेन ऋषिकेश से वीरभद्र, रायवाला जंक्शन, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, इक्कड़, पथरी, एथल, लक्सर जंक्शन, रायसी, बालावाली, चंडोक, मुअज्जमपुर, नारायण, फजलपुर, नजीबाबाद, धामपुर, मेवा नवादा, हरथला, मुरादाबाद जंक्शन, कुंदरकी होते हुए रात 10 बजकर 45 मिनट पर चंदौसी पहुंचेगी.

दरअसल, चंदौसी से यह ट्रेन सुबह 4 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होगी, जो सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मुरादाबाद जंक्शन, सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर नजीबाबाद जंक्शन होते हुए शाम 3 बजकर 35 मिनट पर ऋषिकेश पहुंचेगी. कुल मिलाकर यह ट्रेन रोजाना चलेगी और इसके पड़ाव ऋषिकेश और चंदौसी के बीच पड़ने वाले छोटे-बड़े 38 स्टेशन होंगे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top