अच्छी खबर : रांची एक्सप्रेस (18614) की समय सारणी में बदलाव, ये ट्रेन अब सप्ताह के 6 दिन चलेगी, देखिये रूट और टाइमिंग

Star Mithila News
0

RANCHI: रांची-चोपन रूट पर दोनों ओर से हफ्ते में छह दिन दो ट्रेनों का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 18631/18632 रांची-चोपन एक्सप्रेस तीन दिन वाया ‘लोहरदगा’ चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 18613/18614 रांची-चोपन एक्सप्रेस तीन दिन वाया ‘बरकाकाना’ चलेगी. गौरतलब है कि कोरोना काल में बरकाकाना होकर चलनेवाली रांची-चोपन एक्सप्रेस (18613/18614) का परिचालन बंद कर दिया गया था.


परिस्थिति सामान्य होने के बाद रांची से चोपन के बीच लोहरदगा होते हुए नयी ट्रेन (18631/18632) का परिचालन शुरू किया गया. रांची से ट्रेन संख्या 18631 बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चल रही है. वहीं, चोपन से ट्रेन संख्या 18632 सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चल रही है. इस बीच रांची रेल मंडल ने वाया बरकाकाना हो कर चलनेवाली ट्रेन (18613/18614) का परिचालन दोबारा शुरू करने की घोषणा कर दी. ट्रेन संख्या 18613 रांची से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. जबकि, चोपन से ट्रेन संख्या 18614 बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.

बनारस-रांची ट्रेन अब 21 से चलेगी

रांची. ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन के पुनः परिचालन की तिथि में परिवर्तन किया गया है. अब यह ट्रेन 23 अगस्त के बदले 21 अगस्त से ही चलेगी. ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को दोपहर 3.00 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी तथा रांची सुबह 04.15 बजे पहुंचेगी.

चोपन-रांची ट्रेन वाया बरकाकाना का समय बदला

बरकाकाना होकर चलनेवाली चोपन-रांची एक्सप्रेस (18614) की समय सारणी में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन चोपन से सुबह 9:00 बजे के बजाय सुबह 8:10 बजे रवाना होगी. सुबह 09.02 बजे रेणुकूट, 10.45 बजे गढ़वा रोड, 11:19 बजे डालटनगंज, 11.55 बजे बरवाडीह, 12:28 बजे लातेहार पहुंचेगी. वहीं, टोरी से रांची के बीच ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी. यह ट्रेन शाम 7:00 बजे रांची पहुंचेगी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top