FARIDABAD: भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए अब बंद पड़ी यात्री ट्रेनों को फिर से वापस से शुरू किया जा रहा है ताकि यात्रियों के सफर को आसान बनाया जा सके। हरियाणा के फ़रीदाबाद से भी कई ईएमयू ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था जिनसे मथुरा, गाज़ियाबाद, नई दिल्ली, पलवल जैसे शहरों में आन जाना आसान था।
अगस्त सितंबर से फ़रीदाबाद से शुरू होंगी कई ईएमयू ट्रेन
महामारी के कारण फ़रीदाबाद से होकर अलग अलग रूटों पर जाने वाली लोकल ट्रेनों को बंद किया हुआ था। महामारी से पहले यहाँ 22 गाड़ियों का 44 फेरे में संचालन किया जा रहा था। जिससे लोगों के लिए भी कई शहरों में जाना आसान था। लेकिन महामारी के बाद इन्हें बंद कर दिया गया। लेकिन अब धीरे धीरे इन ट्रेनों का संचालन वापस से शुरू करने का काम किया जा रहा है। अगस्त में इस रूट पर 7 और सितंबर में 4 ट्रेनों का संचालन किया जाने वाला है।
जानिए इन ट्रेनों का टाइम टेबल
बता दें कि 1 अगस्त से 04914 दिल्ली-पलवल ट्रेन को शुरू किया जाने वाला है जो सुबह 5.15 पर दिल्ली से चलेगी और सुबह 7 बजे पलवल पहुंचेगी। वहीं 10 अगस्त से 04968 गाज़ियाबाद-पलवल को शुरू किया जाएगा जो सुबह 5.10 पर चलकर 7.55 पर पहुंचेगी। इसी दिन 04911 पलवल गाज़ियाबाद को भी शुरू किया जाएगा जो रात 11.05 बजे चलकर रात 1.40 पर पहुंचेगी। 04965 पलवल-नई दिल्ली, 04966 नई दिल्ली –पलवल, 04960 शकूरबस्ती- बल्लभगढ़ और 04915 बल्लभगढ़- शकूरबस्ती का संचालन भी 10 अगस्त से ही शुरू होगा।
वहीं 1 सितंबर से 04919 कोसी कलां- नई दिल्ली, 04916 नई दिल्ली कोसी कलां, 04408 शकूरबस्ती- पलवल और 04421 पलवल शकूरबस्ती का संचालन किया जाने वाला है। इन ट्रेनों के चलने से फ़रीदाबाद के यात्रियों को भी काफी आसानी हो जाएगी।