GORAKHPUR: यात्रियों की सुविधा के लिए 05057 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल का संचलन 21 अगस्त को एकल यात्रा के लिए गोरखपुर से किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंज कुमार सिंह ने दी है। 05057 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 21 अगस्त गोरखपुर से दिन में 10.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 11.50 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए गए हैं।



रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि गोरखपुर से जम्मूतवी के लिए 19 और 21 अगस्त को स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसमें 05097 और 05057 रेलगाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 19 अगस्त को गोरखपुर से 10.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.50 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।


वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और कठुआ स्टेशनों पर ठहरेगी। वहीं, 05057 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त को गोरखपुर से 10.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.50 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी भी उपरोक्त स्टेशनों पर ठहरेगी।