PATNA: छपरा से पटना के लिए आने-जाने वाले रेलवे यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। पूर्वोत्तर के रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए थावे-मशरक रेलमार्ग पर 14 अगस्त से प्रतिदिन गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का संचालन होगा। जिससे छपरा, सीवान और गोपालगंज के लोगों को पटना जाने में सुविधा मिलेगी। अब तक यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चल रही है ट्रेन का नियमित परिचालन 14 अगस्त से शुरू होगा।
ट्रेन के नियमित परिचालन की आधिकारिक सूचना रेलवे प्रबंधन ने जारी कर दी है। गोरखपुर रेलवे जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र तक चलने वाली 15080 अप और 15079 डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सप्ताह के शनिवार और मंगलवार को नहीं हो रहा था। जिस वजह से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
बता दें कि सिवान, गोपालगंज और सारण जिले से होकर चलने वाली पटना के लिए यह इकलौती ट्रेन है। सप्ताह में ट्रेन दो दिन नहीं चलने से लोगों को प्राइवेट बस या दूसरे वैकल्पिक व्यवस्था से राजधानी पटना और गोरखपुर की सफर करनी पड़ती थी।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News
यात्रियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए रेल प्रशासन ने अब सप्ताह के सातों दिन उक्त ट्रेन परिचालन करने का फैसला लिया है। इस ट्रेन का परिचालन रोजाना होने से रेलवे को रोजाना लाखों रुपए राजस्व के रूप में मिलेंगे। साथ ही यात्रियों को भी सुविधा होगी। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन होने से सारण जिले के लाखों लोगों में खुशी है।