ग्वालियर आगरा एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी, 6 लेन कि 160 किलोमीटर लंबा इस एक्सप्रेस वे पर खर्च होगा 3000 करोड़ रूपए

Star Mithila News
0

Agra-Gwalior Expressway: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की नजर अब ग्वालियर पर है। उन्होंने ग्वालियर-चंबल (gwalior chambal get new express way) को एक बड़ी सौगात दी है। ग्वालियर से आगरा, तक 160 किलोमीटर लंबा 6 लेन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा।


3000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एक्सप्रेस-वे को परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दी है। यह एक्सप्रेस-वे ग्वालियर के निरावली शुरू होकर आगरा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। इससे चंबल इलाके के लोगों की तकदीर बदल जाएगी।


इसके बनने से भिंड, मुरैना, दतिया, झांसी, शिवपुरी और ग्वालियर के लोगों को फायदा होगा। रोजगार के साथ साथ टूरिज्म सेक्टर के लिए भी यह एक्सप्रेस-वे बूस्टर डोज का काम करेगा। आगरा आने वाले टूरिस्ट अब डेढ़ से दो घंटे के सफर में ग्वालियर आ सकेंगे। यहां आकर मुरैना से लेकर ग्वालियर तक में भरे ऐतिहासिक चीजों का आनंद उठा सकेंगे।

इसके बनने से यातायात का दबाव कम होगा और यात्री कम समय में ग्वालियर से आगरा और दिल्ली का सफर तय कर सकेंगे। ग्वालियर-मुरैना- धौलपुर-आगरा मार्ग पर परिवहन के अत्यधिक दबाव को देखते हुए लंबे समय से इस मार्ग के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए एक्सप्रेस-वे को ग्वालियर से आगरा के बीच पहले से मौजूद फोरलेन हाइवे की दाईं ओर पांच किमी दूर बनाया जाएगा। हाइवे मिनिस्ट्री की ओर से जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है। उसके हिसाब से कहीं-कहीं इसकी दूरी पुराने हाइवे से अधिक हो सकती है। साथ नए एक्सप्रेस-वे के लिए चंबल नदी के ऊपर पुल भी बनाए जाएंगे। इस नए एक्सप्रेस-वे दिल्ली आने-जाने वालों काफी आसान हो जाएगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया आभार

नए सिक्सलेन एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने के बाद एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार जताया है। सिंधिया ने धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर जो ग्वालियर-मुरैना-धौलपुर-आगरा से गुजरता है। उस पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव है। लिहाजा इस रूट क चौड़ीकरण की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इस एक्सप्रेस वे के चोड़ीकरण में सबसे बड़ी परेशानी बानमोर, मुरैना, धौलपुर शहर के बीच में से निकलने के चलते सड़क विस्तार नहीं हो पा रहा था।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top