Begusarai : बिहार (Bihar) की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय (Industry Capital Begusarai) में एक बार फिर से राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) के पहल पर जिले में बंद पड़े हवाई अड्डे को “उड़ान योजना” के तहत जोड़कर चालू करने की मांग की है।


आपको बता दें कि बीते सोमवार को सांसद राकेश सिन्हा ने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से कहा है कि बेगूसराय को जिला नहीं बल्कि औद्योगिक जिला के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, व्यवसाय के क्षेत्र में भी अग्रणी बेगूसराय जिला को “उड़ान सेवा” से जोड़ने व भविष्य में एयरपोर्ट की संभावना तलाशने व शाम्हो में प्रर्याप्त भूमि की जांच कर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की मांग की है।

वही, राकेश सिन्हा के प्रतिनिधि शम्भू कुमार ने कहा कि बेगूसराय में एयरपोर्ट की मांग लगातार राकेश सिन्हा द्वारा सदन में किया जा रहा है। आज चौथी बार यह मुद्दा उठा है। निश्चित रूप से इसमें भी सफलता मिलेगी तथा शाम्हो क्षेत्र में अपार संभावना है। भविष्य में कई योजना मूर्त रूप लेगी तथा विकास की नई कहानी लिखी जा सकती है।


भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर अविकसित क्षेत्र पर रहती है। राकेश सिन्हा के प्रयास से हमलोग जरूर सफल होंगें। जबकि, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेगूसराय नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। विकास की गाथाएं लिखी जा रही है तो विकास का यह संकल्प भी जरूर पूरा होगा।