CHHAPRA: बलिया में क्रांति की अलख जगाने वाले और शेर-ए-बलिया के नाम मशहूर स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के नाम से अब ट्रेन चलेगी। बलिया से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस अब स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय हमसफर एक्सप्रेस के नाम से चलेगी। बलिया सांसद की पहल और राज्य सरकार के प्रस्ताव पर रेलवे ने अपनी सहमति दे दी है। जो की बलिया के लिए काफी गौरव की बात है।
दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस अब स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय हमसफर एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी। इसका विस्तार छपरा तक किया जाएगा। सुरेमनपुर और युसूफपुर में भी इसका ठहराव किया जाएगा। इसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से दे दी गई है। यह जानकारी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रविवार को दी।
जय प्रकाश नारायण के नाम पर होगा बकुल्हा रेलवे स्टेशन– सांसद ने स्पष्ट किया कि सुरेमनपुर, चितबड़ागांव और युसूफपुर रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाई जाएगी। इन स्टेशनों के प्लेटफार्म नंबर एक पर कोच डिस्प्ले लगाया जाएगा। शुद्ध पेयजल और पर्याप्त रोशनी के लिए जरूरी व्यवस्था की जाएगी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि बकुल्हा रेलवे स्टेशन अब जयप्रकाश नगर रोड के नाम से जाना जाएगा।
राज्य सरकार के प्रस्ताव पर रेलवे ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। जल्द ही इस स्टेशन का नाम बदल जाएगा।