सहरसा नई दिल्ली चलेगी हमसफर एक्सप्रेस, उठी मांग

Star Mithila News
0

SAHARSA: क्लोन हमसफर स्पेशल ट्रेन को सहरसा से चलाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। सोमवार को कोसी क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह क्लोन हमसफर स्पेशल ट्रेन को सहरसा से चलाने की मांग को लेकर एसएस से मिले।


समस्तीपुर मंडल के डीआरएम के नाम से संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में विधान पार्षद ने कहा है कि कोसी क्षेत्र के सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के लाखों लोगों की आबादी सहरसा-नई दिल्ली अप डाउन क्लोन हमसफर स्पेशल ट्रेन के चलने से राहत महसूस करते थे। उनका सफर सुलभ तरीके से पूरा होता था।

लेकिन जब से क्लोन हमसफर स्पेशल ट्रेन की सुविधा सहरसा से छीन ली गई है कोसीवासियों की परेशानी बढ़ गई है। देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य जगहों पर आने जाने के लिए कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। लोगों को दलालों के हाथों अधिक पैसे खर्च कर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

यात्रियों को शोषण से बचाने का ख्याल रखते फिर से सहरसा से ही क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाई जाय। सहरसा से इस ट्रेन के चलने से यात्रियों का सफर सुलभ हो जाएगा। वहीं रेल के राजस्व में भी इजाफा होगा। विधान पार्षद ने कहा मंत्रालय स्तर पर हमारे नेता सांसद प्रो. मनोज झा के द्वारा भी जनहित में क्लोन स्पेशल ट्रेन को फिर से सहरसा से चलाने की मांग रखी गई।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top