MADHUBANI: जिला मुख्यालय के ए ग्रेड स्टेशन पर जयनगर से खुलने वाली उधना और हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 14651, 14652 जयनगर अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस और 15563 एवं 15564 जयनगर उधना (सूरत) एक्सप्रेस का मधुबनी में ठहराव नहीं है। इससे जिला मुख्यालय सहित सदर अनुमंडल के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जयनगर- अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस जयनगर से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को सुबह 4.15 बजे खुलती है। वहीं जयनगर -उधना एक्सप्रेस जयनगर से 1.35 बजे खुलती है। कई बार यात्री समस्तीपुर एवं दरभंगा में बगैर समझे मधुबनी के लिए चढ़ जाते हैं। उनहे लगता है कि मधुबनी जिला मुख्यालय है। वहां ट्रेन जरूर रूकेगी। लेकिन उन्हे जयनगर जाना पड़ता है। फिर दूसरे ट्रेन से मधुबनी आते हैं। रेल अधिकारियों का कहना है कि यात्री सुविधा समिति एवं जनप्रतिनिधियों की तरफ से डिमांड आने पर इसपर विचार किया जाएगा।
ठहराव के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र
लोजपा नेता एवं रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य विष्णुदेव भंडारी ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर दोनों ट्रेनों का ठहराव जिला मुख्यालय मधुबनी में करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि जयनगर से खुलने वाली किसी भी ट्रेन में अधिकांश यात्री मधुबनी से ही यात्रा आरंभ करते हैं। इसके बावजूद जयनगर- अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस एवं जयनगर -उधना एक्सप्रेस का ठहराव मधुबनी स्टेशन पर नहीं किया गया है।
● जयनगर से खुलने के बाद सीधे दरभंगा में रुकती है
● दोनों ट्रेनों का ठहराव मधुबनी में करने की मांग कर रहे हैं
Also Read: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का ठहराव मात्र 2 मिनट, स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल
दोनों ट्रेन पकड़ने यात्री जाते हैं जयनगर या दरभंगा
जयनगर-अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस एवं जयनगर-उधना एक्सप्रेस पकड़ने के लिए जिला मुख्यालय सहित राजनगर, पंडौल एवं सकरी स्टेशन के यात्रियों करीब 30 से 35 किमी दूर जयनगर एवं करीब 40 से 50 किमी दूर दरभंगा जाना पड़ता है। रेल यात्री परामर्शदात्री समिति के पूर्वसदस्य विष्णुदेव भंडारी व सुरेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि मधुबनी में इस दोनों ट्रेनों का ठहराव नहीं रहने से दरभंगा या जयनगर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। जिससे समय के साथ खर्च भी अधिक होती है।