SAHARSA: सहरसा और बनमनखी से अमृतसर के लिए एक-एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर सहरसा और बनमनखी से अमृतसर के लिए एक-एक जोड़ी टेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। 


1 अगस्त से अमृतसर से ट्रेन संख्या-14618 बनमनखी के लिए निकलेगी। वहीं, ट्रेन आगामी 3 अगस्त से बनमनखी से ट्रेन संख्या 14617 बनकर अमृतसर के लिए निकलेगी। उक्त ट्रेन अमृतसर से सुबह के 6.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम के 5.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या - 14617 बनमनखी अमृतसर एक्सप्रेस 3 अगस्त से प्रतिदिन बनमनखी से सुबह के 6.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

Also Read: सहरसा से अमृतसर के लिए एक जोड़ी ट्रेन का होगा परिचालन

उक्त ट्रेन पूर्व मध्य रेल के मुरलीगंज, दीरम मधेपुरा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनिया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर एवं दीघवारा स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, अम्बाला, लुधियाना के रास्ते निकलेगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News