JODHPUR: अगले साल सितंबर में जोधपुर समेत जयपुर, अजमेर, उदयपुर और श्रीगंगानगर से वंदे भारत (सेमी बुलेट) ट्रेनें चलाना प्रस्तावित है। इसे लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। जोधपुर में डिपो की मेंटेनेंस सुविधा अपग्रेड करने 140 करोड़ रु. की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।
जोधपुर में डिपो के लिए जगह चिह्नित नहीं की गई है। सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि जोधपुर के डिपो की मेंटेनेंस फैसिलिटी अपग्रेड करने का वर्क प्रपोज किया है। क्योंकि वंदे भारत ट्रेन सेट आएगी तो डिपो में मेंटेनेंस फैसिलिटी डवलप करने की जरूरत होगी।
जोधपुर में अलग से एग्जिस्टिंग डिपो है, उसे पीपीपी मोड पर डवलप किया जाएगा। 22 सितंबर 2023 में उत्तर पश्चिम रेलवे में पांच रैक अलॉटेड हैं।
डिपो में यह काम होंगे
वंदे भारत की मेंटनेंस के लिए डिपो में वायरिंग का काम होगा। इनकी अलग से व्हील रैक होगी। मेंटनेंस के इक्यूपमेंट के टेस्टिंग का प्रोविजन होगा। इसके लिए अलग से लैब बनेगी। इन सभी चीजों को अपग्रेड किया जाएगा। कोचिंग डिपो में मेंटनेंस का काम प्रपोज हो रहा है। जल्द ही इसकी सेंक्शन भी मिल जाएगी।