KERAKAT: ट्रेनों के ठहराव के लिए आमरण अनशन की बनी योजना

Star Mithila News
0

KERAKAT: केराकत रेलवे संघर्ष समिति की रविवार को केराकत में मनोज कमलापुरी के आवास पर बैठक हुई। जिसमें केराकत रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अनेक ट्रेनों के ठहराव को लेकर चर्चा की गई।


समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार कमलापुरी ने कहा कि केराकत में ट्रेनों के ठहराव के लिए संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों को बहुत ज्ञापन दिए गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब केवल धरना प्रदर्शन, अनशन ही विकल्प बचा है। समिति के विनोद कुमार कन्नौजिया, विजय कुमार यादव और अनिल कुमार सोनकर ने कहा कि यदि एक महीने में ट्रेनों का केराकत में ठहराव शुरू नहीं हुआ तो वे लोग आगामी 22 सितंबर से स्टेशन पर आमरण अनशन शुरू करेंगे।

संघर्ष समिति ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर अपने निर्णय को अवगत करा दिया है। बैठक में राजन खां, प्रदीप कमलापुरी, सर्वेश दीक्षित, किशन यादव, नितिन सोनकर, केके यादव, वकील अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि केराकत के लोग इस रूट से गुजरने वाली बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल गाजीपुर एक्सप्रेस, मऊ आनंद बिहार एक्सप्रेस, बलिया आनंद बिहार एक्सप्रेस, सूरत छपरा एक्सप्रेस, वैष्णोदेवी कटरा गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस और बलसाड़ मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top