JHANJHARPUR: सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पटना से सुपौल जाने के क्रम में पश्चिमी कोसी तटबंध निरीक्षण भवन में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जहां मंत्री श्री यादव ने बिहार सरकार द्वारा विकासात्मक कार्य को गिनाते हुए कहा कि सड़क सह पुल-पुलिया, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य एवं उन्नत खेती के साथ उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राओं के पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना के क्षेत्र में विकासात्मक कार्य किया है।


जिसमें कोसी क्षेत्र के जनताओं के ध्यान में रखते हुए सड़क, बिजली, पुल-पुलिया के निर्माण कर सुलभ बनाया। शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका हैं। कहा कि सहरसा से दरभंगा के बीच चलाए गए रेल से कोसी और मिथिला 72 साल बाद एक सूत्र में बंध गया है।

उन्होंने बताया कि अमान परिवर्तन से इलाके के लोगों को बड़ी उपलब्धि मिली है। बहुत जल्द लंबी दूरी की रेल सेवा बहाल की जाएगी। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने इलाके के विभिन्न समस्या से अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने उनका गुलदस्ते से स्वागत किया। इस पर मंत्री ने सभी जदयू कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सरकार के विकास कार्य को जनता तक ले जाने को कहा।

Also Read: JHANJHARPUR: नाम के लिए बना अररिया संग्राम ट्रामा सेंटर, उपचार की कोई व्यवस्था नहीं

साथ ही संगठन के मजबूती के लिए हमेशा कार्य करने को कहा। मौके पर एसडीएम संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता जीवनेश्वर साह, रामचंद्र प्रसाद यादव, किशोरी साह,जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार साह, विवेकानंद, देवनारायण साह, अमरदेव कामत नथुनी मंडल सहित जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे ।