GORAKHPUR: त्योहारों में घर आने वालों की यात्रा को आसान बनाने को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे अभी से तत्पर है। अधिक से अधिक यात्रियों को बर्थ उपलब्ध कराने के लिए रेलवे 30 सितम्बर से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। 30 सितंबर से जिन गाड़ियों को चलाने का प्रस्ताव है, उनमें गोरखपुर-अमृतसर, गोरखपुर-बांद्रा और गोरखपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों का प्रस्ताव बनाकर एनई रेलवे ने बोर्ड को भेज दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इन ट्रेनों को मंजूरी मिल जाएगी।


सर्वाधिक मारामारी दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और बंगलूरू की ट्रेनों में है। इस बार दीपावली जहां 27 अक्तूबर को है वहीं छठ दो नवम्बर को। इन दोनों त्योहारो में बाहर रहने वाले नौकरीपेशा, व्यापारी और छात्र घर आते हैं। इन सभी के आने का उत्साह उस समय खराब हो जाता है जब ट्रेनों में जगह ही नहीं मिलती है। ऐसे में आर्थिक रूप से मजबूत तो विमान का सहारा ले लेते हैं लेकिन सामान्य जगह न मिलने की स्थिति में या तो खड़े होकर आते हैं या फिर बस का सहारा लेते हैं।

इन ट्रेनों का प्रस्ताव
गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस- ट्रेन नम्बर 05053, 30 सितम्बर से चार नवम्बर तक चलेगी। गोरखपुर से प्रस्थान सुबह 4.10 बजे, बांद्रा आगमन अगले दिन शाम चार बजे।

गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस- ट्रेन नम्बर 05005, 30 सितम्बर से चार नवम्बर तक चलेगी। गोरखपुर से प्रस्थान दोपहर 2.40 बजे, बांद्रा आगमन अगले दिन सुबह 9.30 बजे

गोरखपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस- ट्रेन नम्बर 05303, 24 सितम्बर से पांच नवम्बर तक चलेगी। गोरखपुर से प्रस्थान सुबह 8.30 बजे, एर्णाकुलम आगमन -तीसदे दिन दोपहर 12 बजे।