27 अगस्त से शुरू हो रही नई साप्ताहिक ट्रेन, जाने किस रूट पर चलेगी

Star Mithila News
0

BETTIAH:  राज्य के रेल यात्रियों को पूर्व मध्य रेल ने बड़ा तोहफा दिया है। यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई सप्ताहिक ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। इस ट्रेन के शुरू होने से सिर्फ बिहार नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को भी फायदा होगा।


जानकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 27 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या से खुलकर मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, हाजीपुर, सोनपुर होते हुए पटना के पाटलिपुत्र तक जाएगी।

उसी प्रकार 26 अगस्त 2022 से प्रत्येक शुक्रवार को यह ट्रेन सोनपुर हाजीपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, खलीलाबाद बस्ती, बभनान मनकापुर होते हुए अयोध्या को जाएगी। 

16 सितंबर 22 तक इस साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन चार फेरों में किया जाएगा पाटलिपुत्र से खुलने वाली ट्रेन का गाड़ी संख्या 03219 है जो कि प्रत्येक शुक्रवार 26 अगस्त से पाटलिपुत्र स्टेशन से बेतिया गोरखपुर होते हुए अयोध्या के लिए रवाना होगी। 

पाटलिपुत्र से यह ट्रेन शाम 7.40 पर प्रस्थान करेगी तथा गोरखपुर से अगले दिन सुबह तीन बजे प्रस्थान करेगी। वही गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या छावनी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 27 अगस्त को अयोध्या छावनी से गोरखपुर बेतिया होते हुए पाटलिपुत्र को जाएगी। अयोध्या छावनी से यह ट्रेन रात्रि 9.45 पर प्रस्थान करेगी तथा गोरखपुर में यह ट्रेन रात्रि 1.40 पर प्रस्थान होगी।

 तय रूट पर सफर करते हुए अगले दिन 9.55 तक पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी की चार बोगी शामिल है, स्लीपर क्लास की छह बोगी, थ्री टीयर एसी की छह बोगी, टू टीयर एसी की दो बोगी एवं, फर्स्ट टीयर एसी की एक बोगी के साथ एक ऐसी पेंट्रीकार, एक पावर कार तथा एक ब्रेकयान भी शामिल रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top