PATNA: पटना से रांची जानेवाली गाड़ी संख्या 12365 व 12366 रांची - पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त को रद्द कर दी गयी है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,पावर ब्लॉक लेने के कारण गाड़ी संख्या 12365 व 12366 रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. बताया जाता है कि पावर ब्लॉक आठ घंटे के लिए है.
पावर ब्लॉक कर रेल पटरियों के साथ-साथ अन्य विकास का काम पूरा किया जायेगा. इसके लिए गाड़ी संख्या 12365 व 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इस दौरान रेलायत्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों क सामना करना पड़ेगा.
आज दूसरे रूट से चलेगी पुरुषोत्तम एक्स
10 अगस्त को नयी दिल्ली से पुरी जानेवाली गाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम ट्रेन दूसरे मार्ग से चलायी जायेगी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, अलग-अलग रूटों पर विकास का काम तेजी की जा रही है. इस कारण पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दूसरे मार्ग से किया जायेगा. रेलयात्रियों का संरक्षा व सुरक्षा को देखते हुए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को दूसरे मार्ग से चलायी जायेगी.