NATION: अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीज‍िए. इस खबर को पढ़कर आप यकीनन खुश हो जाएंगे. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ट्रेन से सफर करने वालों के ल‍िए लगातार सुव‍िधाओं पर काम कर रहा है. रेलवे का मकसद है क‍ि सफर के दौरान यात्र‍ियों को क‍िसी प्रकार की समस्‍या न हो और सफर भी कम से कम समय में पूरा हो. हाल ही में रेलवे बोर्ड ने रात में सफर करने के न‍ियमों में बदलाव क‍िया था.


इंटरस‍िटी को वंदे भारत से रिप्लेस करने की तैयारी

अब रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए कुछ बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. यह बदलाव शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरस‍िटी ट्रेनों को लेकर है. आपको बता दें इन ट्रेनों में प्रत‍िद‍िन लाखों यात्री सफर करते हैं. अब इन यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे इन तीनों ट्रेनों को वंदे भारत (Vande Bharat Train) एक्‍सप्रेस से रिप्लेस करने की तैयारी में है.

इस हफ्ते आएगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन
शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरस‍िटी आद‍ि ट्रेनों के यात्र‍ियों के सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत' से सफर करने पर यात्रा पहले के मुकाबले ज्‍यादा सुहाना हो जाएगा. एक साल पहले पीएम मोदी ने 75 नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान क‍िया था. फ‍िलहाल द‍िल्‍ली से वाराणसी और द‍िल्‍ली से कटरा के ल‍िए दो वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं. अब तीसरी वंदे भारत जल्‍द ही आईसीएफ, चेन्‍नई से बाहर आने वाली है.

27 रूट का चयन क‍िया गया
इस ट्रेन को परीक्षण के बाद कमर्श‍ियल रूट पर शुरू क‍िया जाएगा. इसके बाद रेलवे की तरफ से अगले एक साल में 75 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू करने पर काम तेजी से चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया था क‍ि रेलवे (Indian Railways) आने वाले समय में शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरस‍िटी ट्रेन से वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को र‍िप्‍लेस करने की तैयारी चल रही है. अभी इसके ल‍िए 27 रूट का चयन क‍िया गया है.

रेल मंत्री ने यह भी बताया था क‍ि प्रथम चरण में दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-अमृतसर और पुरी हावड़ा समेत 27 रेलवे रूट पर वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली-भोपाल और दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे लाइन पर संचाल‍ित होने वाली शताब्दी ट्रेनों को भी बदले की तैयारी है. आपको बता दें चेन्‍नई की इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री में वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का निर्माण तेजी से चल रहा है.