दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्र‍ियों को म‍िलेगी एक और सुव‍िधा, जिला प्रशासन तैयारी में जुटा

Star Mithila News
0

DARBHANGA: एयरपोर्ट पर यात्र‍ियों को छोड़ने आने वाले स्‍वजनों के सामने पार्किंग एक गंभीर समस्‍या थी, लेक‍िन अब इससे जल्‍द ही न‍िजात म‍िल जाएगी। यहां पार्किंग का कार्य अब अंत‍िम दौर में है। दरभंगा एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे यात्री सुव‍िधा बढ़ रही है। पहले एयरपोर्ट पर विमान पकड़ने आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग की श‍िकायत थी।


जिला प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने दरभंगा-जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-105 के किनारे अस्थाई पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण का कार्य 15वें वित्त आयोग की राशि से कराया जा रहा है। बताया गया है कि इस कार्य को करने के लिए जिला प्रशासन पिछले कई महीनों से सतत प्रयत्नशील था। इस बीच 15वें वित्त आयोग से योजना ली गई। सड़क किनारे बनी खाई को भरकर वहां पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है।


मिट्टी  भराई के बाद पेभर ब्लाक भी लगा दिया गया है। हालांकि इसका विधिवत शुभारंभ नहीं हो सका है। बावजूद इसके लोग वहां वाहनों की पार्किंग करने लगे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्किंग स्थल का निर्माण होने से एयरपोर्ट के पास बनने वाली जाम की स्थिति से मुक्ति मिल रही है।

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट को बंद करने की चल रही सजिश ! जानिये क्या है पूरा मामला ?

तेज बारिश के बाद नई मिट्टी भराई में कई स्थानों पर रेन कट पार्किंग के लिए की गई मिट्टी भराई में हाल के दिनों में हुई तेज बारिश के बाद जगह-जगह रेन कट हो गया है। इस कारण से बीच-बीच में कहीं-कहीं मिट्टी धंसी भी है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि इसे शीघ्र ही ठीक कर लिया जाएगा। अभी निर्माण का कार्य चल ही रहा है, सो इसमें परेशानी नहीं आएगी।

15वीं वित्त आयोग की योजना से एयरपोर्ट के यात्रियों को सुलभ पार्किंग की व्यवस्था देने के लिए अस्थाई पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। इसे शीघ्र यात्रियों की सुविधा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। -अम्रिषा बैंस -उप विकास आयुक्त, दरभंगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top