भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election 2024) में जाट मतदाताओं को महत्वपूर्ण मानकर चल रही है। यही कारण है कि जाट मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इसमें भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना शामिल है।
वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने पांच साल से अधिक समय से फाइलों में कैद बिजनौर-हस्तिनापुर रेल मार्ग (Bijnor Hastinapur Rail Route) के निर्माण की स्वीकृति दे दी है और फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 1.58 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया। यह रेल मार्ग जाट बाहुल्य क्षेत्र होकर गुजरेगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को भाजपा ने बिजनौर और नगीना लोकसभा सीटों का प्रभार मंत्री बनाया है। 23 व 24 अगस्त को बिजनौर व धामपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहे। पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बताया गया कि बिजनौर से हस्तिनापुर तक 63 किमी लंबे नए रेल मार्ग पांच साल से अधिक समय से पहले स्वीकृति हुआ था।
(ads1)
रेलवे ने सर्वे कराने के बाद फाइल बंद कर दी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिजनौर से सरधरना, बुढाना, शामली, कैराना होकर हस्तिनापुर तक रेल मार्ग जाएगा। जो जाट बाहुल्य क्षेत्र के साथ कई धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल भी है। इस योजना की शुरू होने के क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
मंत्री ने रेलवे अधिकारियों से पूछताछ की थी। पता चला था कि इसके लिए 398 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करना होगा और इस पर 1495 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। मंत्री ने दौरा से समय पार्टी कार्यकर्ता को आश्वासन देकर गए थे। रेल मंत्री ने दिल्ली पहुंचने के बाद बिजनौर से हस्तिनापुर के बीच रेल मार्ग की फाइल निकलवाई। इसके बाद रेल मार्ग को स्वीकृति देने के बाद फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलसी) पर होने वाले खर्च के लिए 1.58 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया।