SAHARSA: मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व वैशाली समेत अन्य जिलों से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे की ओर से पंजाब के अमृतसर के लिए एक और ट्रेन को पूर्णबहाल किया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार से मुजफ्फरपुर के रास्ते अमृतसर के लिए ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से अमृतसर के बीच जनसाधारण एक्सप्रेस के रूप में परिचालित होगी। ट्रेन नंबर 14603 हर शुक्रवार को सहरसा से अमृतसर के लिए शाम 4.55 बजे चलेगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद व अंबाला के रास्ते रविवार रात 2.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
Also Read: 2023 तक सकरी झंझारपुर सहरसा समेत सभी रेलखंड होंगे विद्युतीकृत
इसके बाद डाउन साइड यानी अमृतसर से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सहरसा के लिए चलेगी। कोरोना में कमी के बाद सहरसा-अमृतसर ट्रेन को फिर से चलाया जा रहा है। इससे उत्तर बिहार समेत अन्य जिलों के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। बताते चले कि दरभंगा, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में यात्री पंजाब की ओर जाते है। ट्रेन के चलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।