SAHARSA: सहरसा में दूसरा वाशिंग पिट जनवरी 2023 तक बनकर तैयार होगा. दो निर्माण एजेंसियां क्रोनेक्स और HYT निर्माण कार्य में लगाये गये हैं. अब तक 25 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. काफी आधुनिक तरीके कैमटेक डिजाइन से दूसरा वाशिंग पिट तैयार किया जा रहा है.
रेल अधिकारियों के अनुसार करीब 13 करोड़ की लागत निर्माण कार्य में खर्च होगी. दूसरा वाशिंग पिट तैयार होने के बाद सहरसा से खुलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें वाशिंग की वजह से विलंब नहीं होगी. बता दें कि सहरसा जंक्शन पर ट्रेनों का लोड अधिक है. इस वजह से कई ट्रेनों की वाशिंग सप्ताह में एक या 2 दिन ही किया जा रहा है.
सहरसा को एक बार फिर मिल सकती है क्लोन हमसफर:
सहरसा में दूसरा वाशिंग पिट तैयार होने के बाद एक बार फिर से सहरसा -नयी दिल्ली क्लोन हमसफर ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है. बता दें कि सहरसा से नयी दिल्ली रोजाना चलने वाली क्लोन हमसफर का परिचालन बीते 7 जुलाई से बरौनी जंक्शन से कर दिया गया. इसकी वजह यह थी कि सप्ताह में सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्स्प्रेस का परिचालन 2 दिन कर दिया गया. ऐसे में सहरसा में एकमात्र वाशिंग पिट होने की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें वाशिंग की वजह से विलंब होती है. इस वजह से भी रेलवे ने क्लोन हमसफर ट्रेन का परिचालन बरौनी जंक्शन से करने का निर्णय लिया था. बता दें कि एक ट्रेन के वाशिंग में 6 या 7 घंटे का समय लगता है.
मिल सकती है कई नयी ट्रेनों की सौगात
सहरसा में दूसरा वाशिंग पिट तैयार होने के बाद कई नयी ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. भागलपुर से रांची चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस का विस्तार सहरसा से किया जाना था. वहीं दानापुर से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन का भी विस्तार सहरसा से किया जाना था. लेकिन वाशिंग पिट की वजह से इन ट्रेनों के विस्तार में देरी आ रही है.
सहरसा में दूसरा वाशिंग पिट चालू होने के बाद ट्रेनों का रखरखाव सही तरीके से होगा. लंबी और छोटे रूट की ट्रेनों की वाशिंग समय पर हो सकेगी. इसके अलावा सहरसा से नई ट्रेनों की भी बढ़ोतरी की जायेगी.- वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, हाजीपुर जोन