बेगूसराय,खगड़िया,सहरसा जिला सहित अन्य जिलों से पटना जाने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब 13227/28 सहरसा- राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस आगामी एक अक्तूबर से बरौनी जंक्शन जाए बगैर बरौनी बाईपास होकर सीधा गुजरेगी।

पहले इंटरसिटी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन होकर जाती थी । वहां इंजन चेंज किया जाता था। अब इंटरसिटी एक्सप्रेस बरौनी नहीं जायेगी। इससे पटना जाने वाले रेल यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। वर्तमान समय में जो ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। वह बरौनी जंक्शन जाती है और वहां 30 मिनट का ठहराव है। जो एक अक्तूबर से ट्रेन बरौनी बाईपास होकर राजेंद्र नगर को जायेगी।