समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड : थलवारा- किसनपुर के बीच 120 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ी ट्रायल ट्रेन

Star Mithila News
0

DARBHANGA: समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण को लेकर बुधवार को रेलवे के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अखिलेश कुमार, एडीआरएम जेके सिंह के नेतृत्व में थलवारा के किलोमीटर 26 से लेकर किशनपुर के किलोमीटर 15 तक स्पीड ट्रायल किया गया। इस दौरान 120 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रायल ट्रेन चली। इसके साथ ही अब बहुत जल्द सीआरएस के निरीक्षण की उम्मीद जग गई है।



इसके अलावा रेलवे अधिकारियों थलवारा, हायाघाट आदि स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। स्पीड ट्रायल से पूर्व दोनों अधिकारियों ने ट्रॉली से रेलवे खंड का जायजा  लिया। सब ठीक ठाक रहने के बाद स्पीड ट्रायल किया गया। इस दौरान डिप्टी चीफ इंजीनियर रितेश कुमार, एटीएन दिनेश कुमार, पीडब्लू आई जगदीश शरण, एएलपी रविंद्र कुमार आदि थे।

इस खंड के किलोमीटर 15 से 26 तक पांच बड़े पुलों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। हायाघाट- थलवारा के बीच पुल नंबर 16 व 17 के अलावा किशनपुर - हायाघाट के बीच पुल नंबर 14, 15, 15 ए का निर्माण बाढ़ के दृष्टिकोण से ऊंचा बनाया गया है। ताकि बाढ़ के दौरान रेलवे जायजा लेकर कार्य जल्द पूरा ट्रायल से पूर्व दोनों अधिकारियों ने लाइन बंद होने की संभावना खत्म हो सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top