SAMASTIPUR: समस्तीपुर की ओर से गुवाहाटी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे की ओर से 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस को 21अगस्त से समस्तीपुर स्टेशन पर अब 20 मिनट का ठहराव किया जाएगा। इसको लेकर समय में परिवर्तन किया गया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है।
इसमें बताया गया है कि गाड़ी संख्या 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस दिनांक 21 अगस्त से 04.25 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी और यहां से यह 04.30 बजे के बदले 04.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुविधा एक्सप्रेस के जीएस/एसएलआरडी कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा मान्य
इधर, यात्रियों की सुविधा को लेकर गाड़ी संख्या 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुविधा एक्सप्रेस के साधारण श्रेणी/एसएलआरडी कोच को तत्काल प्रभाव से अनारक्षित कोच में बदला गया है।
इससे यात्री अब अनारक्षित टिकट के साथ इस कोच में यात्रा कर सकते हैं। इस कोच में यात्रा हेतु यूटीएस सिस्टम से यात्रा टिकट प्राप्त किया जा सकता है। इसका किराया सुपर फास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच के लिए लागू सामान्य किराया के समतुल्य होगा।