DANAPUR: श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कडी में 02 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रतिदिन 03258/03257 दानापुर- भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।


इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03258 दानापुर भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 02 अगस्त से 12 अगस्त तक दानापुर से प्रतिदिन सुबह 07.30 बजे खुलकर दिन के 01.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03257 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 02 अगस्त से 12 अगस्त तक भागलपुर से प्रतिदिन दिन के 02.30 बजे खुलकर रात 09:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News

अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर और भागलपुर बीच पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी, मनकट्टा, लखीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे।