लगभग 5000 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बनेगा सिक्स लेन पुल

Star Mithila News
0

राजधानी पटना के आसपास लगातार एक के बाद एक नए पुलों का निर्माण हो रहा है। हाल ही में कोईलवर पुल और गांधी सेतु के दोनों लेन चालू हो चुके हैं। इसके अलावा अब शेरपुर से दिघवारा के बीच गंगा नदी पर 4995 करोड़ की लागत से सिक्स लेन पुल का निर्माण होगा। एनएचएआई ने इसका टेंडर जारी कर दिया है। पटना के शेरपुर (एनएच-30) से सारण के दिघवारा (एनएच-19) तक ब्रिज बनेगा।


जानकारी के अनुसार 14.52 किमी लंबे इस ब्रिज के लिए 12 सितंबर तक एजेंसियों को टेंडर डालने का समय दिया गया है। चयनित एजेंसी को काम आवंटित होने के बाद 3.5 वर्षों में बनाना होगा। वो एजेंसी 10 वर्ष तक ब्रिज को मेंटेन भी रखेगी। पटना रिंग रोड के तहत शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य सरकार ने ब्रिज निर्माण के लिए 86.12 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए 316.71 करोड़ रुपए मंजूर भी कर दिए हैं।

जेपी गंगा पथ से होगा जुड़ाव

भविष्य में इस ब्रिज को जेपी गंगा पथ से भी जोड़ने की योजना है जिससे पटना से छपरा, सीवान, गोपालगंज के साथ ही उत्तर बिहार के अन्य क्षेत्रों मे जाना और सुगम हो जाएगा। इससे पटना और सारण जिले जुड़ेंगे जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सुगम और सीधा संपर्क स्थापित होगा। दीघा जेपी सेतु पर वाहनों का दबाव तो कम होगा ही पटना शहर में परिवहन का दबाव घटेगा। पटना शहर में गंगा नदी पर यह पांचवां पुल होगा। इस पुल का पहुंच पथ कन्हौली रामनगर में पटना रिंग रोड से जुड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top