BIHAR: उत्तर बिहार जाना-आना हो जाएगा आसान, गंगा पर बनेगा शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज, 4995 करोड़ होंगे खर्च, टेंडर निकलापथ निर्माण मंत्री बोले : भविष्य में इस ब्रिज को जेपी गंगा पथ से भी जोड़ने की योजना : गंगा नदी पर 4995 करोड़ की लागत से शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज बनेगा। 


एनएचएआई ने इसका टेंडर जारी कर दिया है। पटना के शेरपुर (एनएच-30) से सारण के दिघवारा (एनएच-19) तक ब्रिज बनेगा। 14.52 किमी लंबे इस ब्रिज के लिए 12 सितंबर तक एजेंसियों को टेंडर डालने का समय दिया गया है। चयनित एजेंसी को काम आवंटित होने के बाद 3.5 वर्षों में बनाना होगा। वो एजेंसी 10 वर्ष तक ब्रिज को मेंटेन भी रखेगी।

Also Read: मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा से होकर गुजरेगी गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे, डीपीआर हो रहा तैयार

पटना रिंग रोड के तहत शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य सरकार ने ब्रिज निर्माण के लिए 86.12 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए 316.71 करोड़ रुपए मंजूर भी कर दिए हैं।