HAJIPUR: आपको बता दें कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन एवं हाजीपुर बायपास के निर्माण की चौथी डेडलाइन भी फेल हो गई है। हालांकि इसका कार्य अब मार्च 2023 में पूर्ण होगा। दरसल सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इसके लिए नई डेडलाइन दी गई है। मालूम हो कि इस परियोजना को पूरा करने का इसी वर्ष में अभी तक दो डेडलाइन फेल हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की पहली डेडलाइन मार्च 2022 थी। जिसके फेल हो जाने के बाद दोबारा 30 जून 2022 तक का डेडलाइन निर्धारित किया गया। लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हो सका।
हालांकि इससे पूर्व संभावना जताई जा रही थी कि इसका निर्माण दिसंबर 2021 में पूरा हो जाएगा लेकिन नहीं हो पाया।आपको बता दें कि 63.17 किमी लंबी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन की अनुमानित लागत तकरीबन 671 करोड़ रुपए है। वर्ष 2010 में ही इस परियोजना पर काम शुरू किया गया था। लेकिन, भूमि अधिग्रहण में बाधा उत्पन्न हो जाने के कारण 2013 से 2020 तक 7 सालों तक काम बंद रहा। जिसके बाद NHAI ने प्रोजेक्ट काे डी-स्काेप की श्रेणी में डाल कर इसे बंद करने का फैसला ले लिया। परन्तु, पथ निर्माण विभाग की पहल के बाद 27 जून 2020 में फिर से इस प्रोजेक्ट पर नए सिरे से काम प्रारंभ किया गया।
फिलहाल भूमि अधिग्रहण की भी समस्या लगभग दूर कर ली गई है। बताते चलें कि 63.17 किमी लंबी सड़क में से लगभग 54 किमी लंबाई में निर्माण कार्य हो चुका है। अब केवल 7 किमी का काम पूरा नहीं होने के कारण यह प्रोजेक्ट अभी तक अधूरा है। इधर, 17 किमी लंबाई में हाजीपुर बायपास का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण पर अलग से 180 करोड़ खर्च किया जाना है। कुल 17 किमी में से 6 किमी बायपास का निर्माण 8 वर्ष पूर्व ही कर लिया गया है। किन्तु, NH-102 के ऊपर फ्लाईओवर, एक रेल ओवरब्रिज और 2 बड़े पुल का निर्माण अभी भी आधा-अधूरा है।