JAIPUR: आगरा के बाद अब जयपुर-दिल्ली रूट पर ट्रेन की स्पीड बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है. उत्तर पश्चिम रेलवे को जब से गतिशक्ति योजना में शामिल किया गया है तब से ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के काम को आधुनिक तकनीक के सहारे जल्द पूरा करने की योजना शुरू हो चुकी है.
स्पीड बढ़ाने के दायरें में वो सभी रेलें शामिल है जो लंबी दूरी पर चल रही है और जिन में यात्रीभार ज्यादा सफर करता है. जयपुर और दिल्ली के बीच में सफर करने वाले रेल यात्रियों की तादाद लाखों में है. जयपुर से दिल्ली के बीच में सबसे लोकप्रिय ट्रेन डबल डेकर चलती है जो सुबह 6 बजे जयपुर से रवाना होकर 10.30 से 11 के बीच दिल्ली पहुंचती है.
(ads1)
यह ट्रेन साढ़े चार से 5 घंटे का समय लेती है. अब गतिशक्ति योजना के बाद जयपुर-दिल्ली रूट पर इन ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रैक सुधार से लेकर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम करने की योजना है. अगर समय रहते इन कामों को पूरी कर लिया जाता है तो जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन जयपुर से दिल्ली पहुंचने के लिए महज 3 से साढ़े तीन घंटे लेगी.