PATNA: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पटना से ओडिशा जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी पटना से दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट पर खुलने वाली पटना-पूरी स्पेशल फेयर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब यह ट्रेन अगस्त के बाद भी परिचालित होती रहेगी. बताते चलें कि यह ट्रेन पटना से खुलती है और मोकामा, क्यूल होते हुए आसनसोल के रास्ते कटक, भुवनेश्वर होते हुए पूरी तक जाती है. ऐसे में पटना से पूरी तक जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है क्यूंकि इस रेलखंड पर यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट रह रही है.
ऐसे में यात्रियों की प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए रेल प्रबंधन की ओर से पटना से पुरी तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. पहले इस ट्रेन का परिचालन 31 अगस्त तक ही होना था, मगर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरी और पटना के बीच चल रही गाड़ी संख्या 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस के परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया गया है.
बताते चलें कि गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल, पुरी से तीन सितंबर से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. वहीँ गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल चार सितंबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी. बताते चलें कि ट्रेन साप्ताहिक रूप से चलेगी.