NATION: पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति, जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड अक्टूबर तक बढ़ाने की तैयारी है। इनमें राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की रफ्तार 160-170 किमी प्रति घंटा होगी स्पीड बढ़ने से ये ट्रेनें दिल्ली 12-14 घंटे की जगह 10-11 घंटे में पहुंचेगी।
अभी इनकी स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है। इसके साथ ही मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को 120-130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। ये ट्रेनें अभी 90-100 किमी की रफ्तार से चलती हैं। इतना ही नहीं, सवारी गाड़ियों की स्पीड़ बढ़ाने को लेकर भी मंथन चल रहा है। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए जहां पटरी का वजन कम है या पुरानी हो चुकी है, उसे बदलने की कवायद चल रही है। पटरियों का वजन बढ़ाने के साथ ही स्लीपर बदला जाएगा।
इन ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार
- राजधानी एक्सप्रेस
- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
- जनशताब्दी एक्सप्रेस
- मगध एक्सप्रेस
- पटना-कुर्ला
- विक्रमशिला एक्सप्रेस
- श्रमजीवी एक्सप्रेस
- अर्चना एक्सप्रेस
- भागलपुर-लोकमान्य तिलक