BANMANKHI: बनमनखी के युवाओं का एक शिष्टमंडल शनिवार को बनमनखी रेलवे स्टेशन मास्टर से मिलकर ट्रेन परिचालन बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन पत्र के द्वार स्टेशन प्रबंधक बनमनखी मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर व रेल मंत्री भारत सरकार को ट्विटर हँडल, ईमेल के माध्यम से मांग पत्र समर्पित किया।
मांग पत्र में कहा गया है कि जहां सहरसा पूर्णिया रेल खंड में यात्री ट्रेनों की भारी कमी है। इस रेलखंड मैं यात्री ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए। एक अगस्त 2022 से 05549/50 सहरसा समस्तीपुर व 05539/40 सहरसा-मधेपुरा को एकीकृत कर समस्तीपुर से पूर्णिया तक चलाया जाए।
Also Read:- 3 अगस्त से बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन होगा शुरू
एकीकृत ट्रेन के चलने से इस रेलखंड के यात्रियों को काफी सहुलियत मिलेगी साथ ही यात्री सहरसा खगड़िया समस्तीपुर से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन बदल सकेंगे वही बनमनखी स्टेशन प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि युवाओं के द्वारा यात्री ट्रेन परिचालन बढ़ाने को लेकर मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र को स्टेशन प्रबंधक सुजीत शरण सिन्हा को व्हाटसएप के माध्यम से शेयर कर दिया गया है। मांग पत्र देने वालों में रविंद्र कुमार, राजा कुमार आदि थे।