15 अगस्त को पटरियों पर दौडे़गी तीसरी वंदे भारत ट्रेन

Star Mithila News
1

NATION: भारतीय रेलवे ने आगामी स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई की इंटिगरल कोच फैक्ट्री में इस ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है. इस ट्रेन को पटरी पर उतारने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. ट्रेन को तैयार करने में टीम जुटी हुई है, ताकि 15 अगस्त से पहले इसे झंडी दिखाकर रवाना किया जा सके. 


पीएम मोदी ने किया था ऐलान

बता दें कि, पीएम मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर ही 75 नई वंदे भारत ट्रेनों को पटरियों पर उतारने का ऐलान किया था. पीएम मोदी के इसी ऐलान को साकार करने के लिए रेलवे इस 15 अगस्त को तीसरी वंदे भारत ट्रेन को रेल ट्रैक पर उतारने की तैयारी कर रही है. अगले 1 साल के भीतर देश वासियों को 74 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी जाएगी.

Also Read:- रेलवे ने पिछले 6 माह में प्रीमियम तत्काल से कमाए 577 करोड़ रूपए, घाटे की भरपाई कर रहा रेलवे

12 अगस्त तक तैयार हो जाएगी ट्रेन

रेलवे द्वारा तीसरी वंदे भारत ट्रेन को 12 अगस्‍त से पहले पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्‍य रखा है, ताकी इसे 12 अगस्‍त को चेन्नई की कोच फैक्ट्री आईसीएफ से झंडी दिखाकर रवाना किया जा सके. ट्रेन में थोड़ा बहुत काम बाकी है, जिसे समय पर पूरा किया जाएगा. इसके बाद ट्रेन को ट्रैक पर उतारा जाएगा. आईसीएफ से बाहर आने के बाद इस ट्रेन का ट्रायल होगा. फिर सीआरएस क्‍लीयरेंस लेकर इसे चलाया जाएगा.
 
हर महीने 6 से 7 ट्रेनों का है टार्गेट

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी द्वारा अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेनों को चलाए जाने के ऐलान को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश जारी है. तीसरी ट्रेन के निर्माण के बाद बाकी की 74 वंदे भारत ट्रेनों कता निर्माण भी तेजी से पूरा किया जाएगा. आने वाले 2-3 महीनों में 2 से 3 वंदे भारत ट्रेनों को बनाया जाएगा. इसके बाद इसकी प्रोडक्शन रेट को बढ़ाकर 6 से 7 ट्रेन किया जाएगा. 



Post a Comment

1 Comments
  1. varee good Raur kala BBSR ak Vanda death chalia jai

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top