गया से गया-किउल-गया समेत शुरू हो रही है तीन पैसेंजर ट्रेन

Star Mithila News
0

GAYA: गया जंक्शन से तीन पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हो रही है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने इनका परिचालन पुनर्बहाल किया है। गया से झाझा और किऊल रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों के परिचालन से कई जिलों के लाखों यात्रियों को सुविधा होगी। इन ट्रेनों के समय सारणी का विवरण इस प्रकार से है।


गाड़ी संख्या 03386/03385 गया-झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल- गाड़ी संख्या 03386/03385 गया-झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया एवं झाझा से दिनांक 03.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03.08.2022 से प्रतिदिन गया से 05.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03.08.2022 से प्रतिदिन झाझा से 14.15 बजे खुलकर 20.45 बजे गया पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03389/03390 किउल-गया- किउल पैसेंजर स्पेशल- गाड़ी संख्या 03389/03390 किउल-गया-किउल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किउल एवं गया से दिनांक 04.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03389 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.08.2022 से प्रतिदिन किउल से 04.30 बजे खुलकर 09.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03390 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.08.2022 से प्रतिदिन गया से 10.40 बजे खुलकर 16.55 बजे किउल पहुंचेगी।

Also Read: 110 करोड़ की लागत से गया में बन रहा भारत का सबसे लंबा मेमू शेड

गाड़ी संख्या 03394/03393 गया-किउल-गया पैसेंजर स्पेशल- गाड़ी संख्या 03394/03393 गया-किउल-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया से दिनांक 03.08.2022 से जबकि किउल से दिनांक 04.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03394 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03.08.2022 से प्रतिदिन गया से 22.25 बजे खुलकर 02.40 बजे किउल पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.08.2022 से प्रतिदिन किउल से 18.00 बजे खुलकर 23.40 बजे गया पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top