SAHARSA: सहरसा से पूर्णिया कोर्ट के बीच विद्युत इंजन से ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में हटिया से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली कोसी एक्सप्रेस अब विद्युत इंजन से पूर्णिया कोर्ट जा रही है. इससे पूर्व सहरसा जंक्शन पर विद्युत इंजन हटाकर डीजल इंजन से ट्रेन का परिचालन होता था. अब इंजन बदलने का झंझट समाप्त हो गया.
बीते 14 अगस्त को प्रभात खबर ने 15 अगस्त के बाद से कोशी एक्सप्रेस सहरसा- पूर्णिया कोर्ट के बीच विद्युत इंजन से चलेगी, शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. वहीं सहरसा से बनमनखी के बीच जो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, विद्युत इंजन से दौड़ेगी. इससे सहरसा जंक्शन पर इंजन बदलने का झंझट खत्म होगा. यहां बता दें कि बनमनखी से पूर्णिया कोर्ट के बीच बीते जुलाई महीने में विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण किया गया था जो कि सफल रहा. वहीं पूर्णिया कोर्ट से पूर्णिया जंक्शन के बीच 1 किलोमीटर विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है.
लेकिन अभी तक क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से सहरसा-कटिहार के बीच विद्युत इंजन से ट्रेन चलाने में देरी आ रही है.
क्लीयरेंस मिलते ही अगले महीना से कटिहार तक विद्युत इंजन से चलेगी ट्रेन पूर्णिया कोट से पूर्णिया जंक्शन के बीच विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन क्लीयरेंस रिपोर्ट नहीं आने की वजह से विद्युत इंजन से इस रूट पर ट्रेन चलाने में देरी आ रही है, जब तक क्लीयरेंस रिपोर्ट नहीं मिलती, तब तक समस्तीपुर रेल डिवीजन ने बनमनखी और पूर्णिया कोर्ट के बीच पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को विद्युत इंजन से चलाने का निर्णय लिया है.
अब जानकी एक्सप्रेस व सप्ताह में 2 दिन पूर्णिया के रास्ते चलने वाली हाटे बजारे एक्सप्रेस का अगले महीने से इंजन बदलने का झंझट समाप्त होगा. विद्युत इंजन से ही ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. समस्तीपुर डिविजन के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि बनमनखी से पूर्णिया कोर्ट के बीच विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद इस रूट पर विद्युत इंजन से ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है.
कोशी एक्सप्रेस सहरसा से पूर्णिया कोर्ट के बीच विद्युत इंजन से जा रही है. वहीं पूर्णिया जंक्शन और पूर्णिया कोर्ट के बीच विद्युतीकरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन दूसरे डिवीजन से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण कटिहार तक आगे ट्रेन विद्युत इंजन से नहीं जा रही है. उम्मीद है कि जल्दी ही क्लीयरेंस रिपोर्ट मिलने के बाद कटिहार जंक्शन तक ट्रेन विद्युत इंजन से चलेगी.