PATNA: अगर आप भी राजधानी पटना से गोरखपुर के बीच आते जाते हैं या आने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको अब राजधानी पटना से गोरखपुर के बीच आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल आपको बता दूं कि अब पटना से गोरखपुर के बीच ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिससे रेलवे यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा इसकी जानकारी रेलवे की तरफ से दे दी गई है।
निम्न समय सारणी के अनुसार चलेगी पटना गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन
Patna to Gorakhpur
पहली ट्रेन
ये ट्रेन पटना से दोपहर के 02 : 50 में खुलकर दिघवारा, छपरा ग्रामीण, गोपालगंज , कप्तानगंज जंक्शन होते हुए रात के 11 : 50 में गोरखपुर पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन
ये ट्रेन पटना से छपरा जंक्शन शाम के (06 : 06), सिवान जंक्शन (06 : 58), देवरिया जंक्शन ( 08 : 00) होते हुए रात के 09 : 25 में गोरखपुर पहुंचेगी।
Gorakhpur to Patna
पहली ट्रेन
ये ट्रेन गोरखपुर से सुबह के 03 : 25 में खुलकर कप्तानगंज जंक्शन, गोपालगंज, छपरा ग्रामीण, दिघवारा होते हुए दोपहर के 12 : 53 में गोरखपुर पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन
ये ट्रेन गोरखपुर से सुबह के 10 : 10 में खुलकर देवरिया सदर (11 : 06) , सिवान जंक्शन, छपरा जंक्शन (01 : 19 ), दिघवारा होते हुए दोपहर के 02 : 50 में पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी।