दिवाली के पहले ही बिहार आने वाली ट्रेनें फुल

Star Mithila News
0

NATION: दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश आने वाली अधिकतर लोकप्रिय ट्रेन दिवाली के चार महीने पहले ही हो गई हैं। इनकी वेटिंग लिस्ट 400-500 तक पहुंच गई है। कुछ ट्रेन ऐसी हैं, जिनको लेकर रेलवे ने खेद जता दिया है। यानी इन ट्रेन में दिवाली के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है।


रेलवे बोर्ड के अधिकारी के अनुसार, वर्तमान में एडवांस टिकट रिजर्वेशन व्यवस्था के तहत ट्रेन चलने की तारीख के 120 दिन पहले यात्री ट्रेनों में टिकट बुकिंग करा सकते हैं। अक्टूबर में दिवाली है, लेकिन दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेन अभी से हाउसफुल हो गई हैं। इन ट्रेनों के स्लीपर और एसी-3 श्रेणी के सभी बर्थ बुक हो चुकी हैं। वेटिंग लिस्ट 500 के आसपास पहुंच गई है। इससे दिवाली त्योहार पर बिहार और उत्तर प्रदेश आने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बिहार संपर्क क्रांति (नई दिल्ली दरभंगा) में टिकट बुकिंग बंद : दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश आने वाली लोकप्रिय ट्रेनों में बिहार संपर्क क्रांति (नई दिल्ली-दरभंगा) में मंगलवार को टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। इस ट्रेन के स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लिस्ट 300 पहुंच गई है।

नई दिल्ली जयनगर चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी में वेटिंग लिस्ट 487, वैशाली एक्सप्रेस (नई दिल्ली-सरहसा) वेटिंग लिस्ट 404, लिच्छवी एक्सप्रेस (नई दिल्ली सीतामढ़ी) में वेटिंग - 193, सप्तक्रांति (नई दिल्ली- मुजफ्फरनगर) में वेटिंग 446, अवध असम एक्सप्रेस (नई दिल्ली - डिब्रूगढ़) में वेटिंग 106, श्रमजीवी एक्सप्रेस (नई दिल्ली राजगीर) में वेटिंग- 177, विक्रमशिला एक्सप्रेस (नई दिल्ली - भागलपुर ) वेटिंग - 403, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (नई दिल्ली- राजेंद्र नगर ) में वेटिंग 253, गरीबरथ (नई दिल्ली भागलपुर) में वेटिंग 185 है। इन सभी ट्रेनों में एसी-3 में वेटिंग 100 से लेकर 150 तक चल रही है।

Also Read: दिवाली पर इस बार मुश्किल होगा सफर, मुंबई से आने वाली ट्रेनें अभी से पैक, चल रही लंबी वेटिंग


यात्रियों के पास तत्काल कोटा ही विकल्प

अधिकारी ने बताया कि यात्री दिवाली के एक सप्ताह पहले से एडवांस टिकट बुकिंग कराना शुरू कर देते हैं। पिछले दो दिन में यूपी बिहार की अधिकतर ट्रेनों की बर्थ बुक हो चुकी हैं। जिन ट्रेन की वेटिंग लिस्ट कम है, उसके बढ़ने पर रेलवे बुकिंग बंद (रिग्रेट) कर देगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में यात्रियों के पास दिवाली पर घर जाने के लिए तत्काल कोटा के तहत टिकट बुक कराने का विकल्प रहेगा। इसके अलावा रेलवे त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top