FARBESGANJ: फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की कवायद तेज हो गई है। जिस तरह से एनएफ रेलवे के डीआरएम द्वारा सितंबर महीने से ट्रेन परिचालन का प्रयास की बातें कहीं गई है उसे काफी बल मिलता दिख रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन स्थित ईसी यानि पूर्व मध्य रेलवे के निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर गार्डर के लिए हेतु 5 घंटे 10 मिनट का ब्लॉक लिया गया।
इन 5 घंटे 10 मिनट के दौरान ग्लोबल कंपनी द्वारा 4-4 हाइड्रा सहित मेन पावर के साथ गाडर चढ़ा दिया गया जिसके बाद गुरुवार के सवेरे 5:20 बजे से ट्रेन एवं माल गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया। इस मौके पर मेसर्स ग्लोबल कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि यह एफओबी बेशक पूर्व मध्य रेलवे का है जो फारबिसगंज सहरसा रेलखंड से संबंधित है मगर इस कार्य का संपादन एनएफ रेलवे कटिहार मंडल द्वारा कराया जा रहा है।
स्टेशन अधीक्षक मनोज झा एवं ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने बताया कि गाडर चढ़ाने के लिए रात 12:10 से सुबह 5:20 बजे तक 5 घंटे 10 मिनट का ब्लॉक लिया गया था। सभी तरह की ट्रेनें और मालगाड़ी का आगमन पूर्ण रूप से बाधित रहा। विगत दिनों निरीक्षण में आए एनएफ रेलवे मालीगांव के जीएम अंशुल गुप्ता ने फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड को प्राथमिकता सूची में लेने और समय सीमा के अंदर इस खंड पर ट्रेनों का आवागमन चालू कराने की घोषणा की थी। इसके बाद लगातार एनएफ रेलवे के डीआरएम कर्नल एसके चौधरी पूरे कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विगत दिनों डीआरएम ने बताया कि आगामी सितंबर से इस खंड पर ट्रेन चलाने का प्रयास है। एफओबी के गार्डन को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इधर जिस तरह सहरसा रेलखंड पर काम में तेजी देखी जा रही है इससे लोगों में इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन का भरोसा भी बढ़ रहा है।