BIHAR: इस बार दिवाली का पर्व 24 अक्तूबर को मनाया जाएगा। दूरदराज से आने वाले यात्रियों ने 83 दिन पहले से ट्रेनों में आरक्षण कराना शुरू कर दिया। नतीजा यह रहा कि मुंबई से यूपी/Bihar आने वाली ट्रेनों में अभी से वेटिंग शुरू हो गया। ऐसे में दीवाली पर अपने घर आने वाले यात्रियों का सफर आफत बनता नजर आ रहा है। 


रेलवे आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अक्तूबर को मुंबई से चलने वाली पुष्पक के स्लीपर में वेटिंग 220 पहुंच गई है। इसके पहले और बाद की तरीखों में भी वेटिंग के टिकट मिल रहे है। यहीं हाल एसी थर्ड में 22 अक्तूबर को 55, एसी थर्ड इकॉनमी में वेटिंग 31 के पार है। पनवेल-गोरखपुर में 22 अक्तूबर को स्लीपर में 83, एसी थर्ड में 30, एसी सेकेंड में 18, कुशीनगर के स्लीपर में 66, एसी थर्ड में 38 और एसी थर्ड में वेटिंग आठ है। अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग 141, एसी थर्ड में 63 और एसी सेकेंड में 27 वेटिंग चल रही है। 

Also Read: लोकल ट्रेनों में लगाए जाएंगे एलईडी टीवी, रेल यात्रियों को मिलेगी मनोरंजन

दक्षिण भारत की ट्रेनें भी फुल 
यशवंतपुर से आने वाली ट्रेन में 20 अक्तूबर को स्लीपर में 201, एसी थर्ड में 92 और एसी सेकेंड में 30 वेटिंग पहुंच गई है। जबकि सिकंदराबाद-गोरखपुर के स्लीपर में वेटिंग 328, एसी थर्ड में 89 और एसी सेकेंड में 15 वेटिंग, वहीं चेन्नई से आने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस के स्लीपर और एसी क्लास में भी वेटिंग के टिकट मिल रहे है।