शताब्दी से भी तेज दौड़ेगी वंदे भारत, मात्र ढाई घंटे में दिल्ली से पहुंचा देगी चंडीगढ़

Star Mithila News
0

नई दिल्ली : देश में भारतीय रेलवे को अपग्रेड करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए देश में कई हाईस्पीड ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। इस समय देश में सबसे तेज चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन स्वदेशी वंदेभारत ट्रेन है। फिलहाल सिर्फ दो रूट (दिल्ली से कटरा और दिल्ली से वाराणसी) पर इस ट्रेन को चलाया जा रहा है।


बढ़ाई जाएगी वंदे भारत की संख्या

लेकिन देश में अब इन ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। हाल ही में एक नई वंदेभारत ट्रेन चेन्नई से चलकर चंडीगढ़ पहुंची है। वहीं इस ट्रेन का ट्रायल भी किया जा चुका है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस ट्रेन का ट्रायल सफल हो चुका है और जल्द ही इस ट्रेन को दिल्ली चंडीगढ़ रूट पर शुरू किया जा सकता है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से

तीसरी वंदेभारत का ट्रायल हुआ सफल

बता दें कि हाल ही में चेन्नई की कोच फैक्ट्री से चलकर एक नई वंदेभारत ट्रेन चंडीगढ़ पहुँच गई है। इस रूट पर ट्रेन का ट्रायल किया गया है। बीते शुक्रवार को भी रेलवे द्वारा न्यू मोरिंडा और साहनेवाल के बीच वंदेभारत ट्रेन का ट्रायल किया गया था । दोनों स्टेशनों के बीच इस ट्रेन को 115 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से भगाया गया है। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन ने 40 किमी की दूरी भी महज 20.86 मिनट में तय कर ली थी।

शताब्दी से भी तेज है स्पीड

इस ट्रेन की स्पीड शताब्दी एक्सप्रेस से भी काफी ज्यादा होने वाली है। बीते कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस ट्रेन का निरीक्षण करने के लिए चेन्नई कोच फैक्ट्री में गए थे इसके बाद ही इस ट्रेन का ट्रायल शुरू किया गया है । खबर है कि इस ट्रेन को चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच चलाया जाने वाला है।

कम समय में तय होगा चंडीगढ़-दिल्ली का सफर

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल दिल्ली चंडीगढ़ रूट पर शताब्दी एक्सप्रेस ही सवा तीन घंटे का समय लेती है। लेकिन वंदेभारत ट्रेन के चलने से ये सफर मात्र ढाई घंटे में पूरा किया जा सकता है इससे 45 मिनट की बचत होगी। वहीं शताब्दी की औसत स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है जबकि इस ट्रेन की औसत स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की होने वाली है। शताब्दी के मुक़ाबले इस ट्रेन में ज्यादा सुविधाएं मिलने वाली हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top