NATION: भारतीय रेलवे कोरोना काल मे बंद की गई ट्रेनों को लगातार पुनर्बहाल कर रहा है. इसी कड़ी मे वाराणसी से रांची के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन का भी परिचालन बहाल किया जा रहा है. इस ट्रेन के परिचालन शुरू हो जाने से रांची से वाराणसी के बीच आने जाने वालों को काफी सुविधा होगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस रांची से 21अगस्त, 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को तथा बनारस से 20 अगस्त, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी.
Also Read: जन शताब्दी एवं पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस अगली सूचना तक बहाल, जानें पूरा विवरण
ट्रेन नंबर 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस रांची से 20 अगस्त, 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20.10 बजे प्रस्थान करके मूरी, रामगढ़ कैंट, बरकाकाना, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, नबीनगर रोड, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, काशी तथा वाराणसी होते हुए 09.25 बजे बनारस पहुंचेगी.वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 21 अगस्त, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी. जो काशी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0, भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी आन सोन, नबीनगर रोड, जपला, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, उंटारी रोड, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, बरकाकाना, रामगढ़ कैंट होते हुए 04.15 बजे रांची पहुंचेगी.
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News
इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे