DARBHANGA: दरभंगा से जुड़ी एक अच्छी ख़बर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बरसात खत्म होते ही आमस-दरभंगा NH-119 डी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। चार फेज में करीब 199 किमी लंबाई में करीब 6927 करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाने के लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो चुका है। यह सड़क गोपालगंज-किशनगंज एनएच को स्वर्णिम चतुर्भुज मोहनिया-डोभी एनएच से जोड़ेगा। साथ ही झारखंड व नेपाल को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। वहीं उत्तर एवं दक्षिण बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।


दरभंगा-आमस ग्रीनफील्ड सड़क का काम 4 फेज में होगा पूरा

पहले चरण में आमस-शिवरामपुर खंड पर लगभग 55 किमी, दूसरे चरण में शिवरामपुर-रामनगर खंड पर लगभग 54।30 किमी लंबाई में सड़क बनेगी। तीसरे फेज में समस्तीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बलभद्रपुर तक लगभग 45 किमी और चौथे फेज में टाल दसराहा-बेला नवादा खंड में लगभग 44।09 किमी में सड़क बनेगा।

इन जिलों को मिलेगी कनेक्टिविटी

इस सड़क के बनने से सात जिले को कनेक्टिविटी मिलेगी। जिन जिलों को संपर्कतता मिलेगी उनमें राजधानी पटना सहित वैशाली, औरंगाबाद, समस्तीपुर, नालंदा, दरभंगा, जहानाबाद जिले शामिल हैं। यह सड़क पटना जिले में रामनगर से कच्ची दरगाह-बिदुपुर होकर गुजरेगी। ऐसे में रामनगर से कच्ची दरगाह के लिए लगभग 14 किमी लंबाई में भूमि अधिग्रहण का काम हो रहा है।

दरभंगा-असम NH का निर्माण बरसात के बाद होगा शुरू

पटना में रिंग रोड का होगी हिस्सा

सूत्रों के मुताबिक यह एनएच औरंगाबाद के आमस के पास NH-19 से प्रारंभ होगी। इसके बाद जहानाबाद, नालंदा और पटना के कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल से होकर हाजीपुर के कल्याणपुर, समस्तीपुर के ताजपुर से होते हुए दरभंगा के बेला-नवादा के पास NH-27 में जाकर मिल जायेगी। रामनगर से कच्ची दरगाह-बिदुपुर पटना रिंग रोड का भी हिस्सा है।