मधुबनी में आभूषण व्यवसायी के घर भीषण डकैती, फायरिंग व बम विस्फोट

Star Mithila News
0

MADHUBANI: मधवापुर स्थिति वार्ड नंबर- 4 में भगत सिंह चौक के समीप आभूषण व्यवसायी टूटू चौधरी के घर में डकैतों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दस लाख रुपए से अधिक नकद राशि सहित पचास लाख से भी अधिक मूल्य का जेवरात लूट लिया। अपराधियों ने डकैती के दौरान फायरिंग और बमबारी कर दहशत का माहौल बनाए रखा। सोमवार की रात करीब एक बजे हथियार से लैस करीब डेढ़ दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने टूटू चौधरी के घर धावा बोल दिया। पिछले दरवाजा से घर में प्रवेश किया। घर में सो रहे कई स्वजन के दरवाजे को पहले बाहर से लॉक कर दिया।


फिर गृहस्वामी को सबसे पहले पिस्टल और तलवार नुमा हथियार गर्दन पर रख कर गोदरेज की चाबी लेकर सारा आभूषण और नगद रुपए लूट लिया। जब टूटू चौधरी का भाई पिंटू चौधरी ने विरोध किया तो हथियार से वार कर सिर फोड़ दिया। हाथ भी तोड़ दिया। उनकी पत्नी के गर्दन पर प्रहार कर जख्मी कर दिया । फिर दोनों को कब्जे में लेकर नकद व आभूषण लूट लिया । घर के कई अन्य सदस्य को भी बंधक बनाकर पिस्टल और हथियार का भय दिखाकर घर में रखा सभी अभूषण लूट लिया।

(ads1)

गृहस्वामी की पुत्री ने कहा कि करीब एक से डेढ़ घंटे तक लूटपाट किया। सभी पेंट और गंजी पहने हुआ था और मुंह को गमछा से बांध रखा था। सभी कोड भाषा में जोर जोर से हल्ला भी कर रहा था। स्थानीय लोगो में भय दिखाने के लिए कई बम भी फेंका और फायरिंग भी किया । बताते चले कि नवंबर माह में टूटू चौधरी के पुत्री की शादी थी। जिसके लिए आभूषण और नगद रखा हुआ था। जो सभी नगद और आभूषण लूट लिए। लोगो में दहशत फैलाने के लिए बमबारी और फायरिंग भी किया । डाका कांड को अंजाम देकर सभी अपराधी पीछे के रास्ते निकलकर भाग गया। पीड़ित ने कहा कि पुलिस खुद डरा हुई थी और एक घंटे बाद पहुंची । घटना स्थल से थाने की दूरी करीब आधा किलोमीटर है और एसएसबी कैम्प की दूरी 200 मीटर है। इसके बावजूद अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

(ads2)

घटना की सूचना मिलते ही मधवापुर पुलिस, साहरघाट पुलिस समेत बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह खुद पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए । वही पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस, खोखा समेत कई संदिग्ध समान बरामद किया है । घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top