फ़ारबिसगंज। फारबिसगंज स्टेशन स्थित एफओबी पर गाडर चढ़ाने के लिए एनएफ रेलवे स्थित कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर 05 घंटे का ब्लॉक लिया। देर रात 12 बजकर 10 मिनट से 05 बजकर 20 मिनट तक ट्रेनों सहित मालगाड़ियों का आवागमन ठप रहा। गाडर चढ़ाने के लिए मेसर्स ग्लोबल कंपनी द्वारा 04 हाइड्रा का इस्तेमाल किया गया था। ईसी रेलवे के काम को एनएफ रेलवे अंजाम दे रहा है। डीआरएम ने सितंबर तक फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन चलने की संभावना जताई है । वर्तमान कार्य को इसी नजर से देखा जा रहा है।
अररिया: सितंबर तक फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन चलने की संभावना : DRM
August 19, 2022
0
Share to other apps