SAHARSA: सहरसा-जमालपुर अप डाउन पैसेंजर ट्रेन एनआई वर्क के कारण एक सितंबर से सहरसा और 31 अगस्त से जमालपुर से रद्द रहेगी।
ट्रेन के रद्द रहने से सफर करने वाले यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल के वजीरगंज और तिलैया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर कुछ मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।
05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन एक से तीन सितंबर तक रद्द रहेगा। 05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31अगस्त से दो सितंबर तक,03616 गया - जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31अगस्त से दो सितंबर तक रद्द रहेगा। 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर एक से तीन सितंबर तक रद्द रहेगा।