दरभंगा, सहरसा समेत पूरे बिहार के लिए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, मिली हरी झंडी

Star Mithila News
1

भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर होने वाले रश को क्लियर कराने के लिए दस जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी है। दीवाली व छठ पूजा के मद्देनजर बिहार व पूर्वाचंल के लिए फेस्टविल ट्रेनें चलाई जा रही है। सत्रह अक्तूबर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन की शुरुआत होगी। (ads1)

ये है लिस्ट
गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच ट्रेन 20 अक्तूबर को चंडीगढ़ से रवाना होगी। ट्रेन के चार ट्रिप होंगे। 11 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी।
आनंद विहार से छपरा की फेस्टविल स्पेशल ट्रेन(01655-56) भी 19 अक्तूबर से शुरु होकर 10 नवंबर तक चलेगी। 
गोरखपुर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन(04408-7) 22 अक्तूबर से चलेगी।
रेलवे 29 अक्तूबर को जम्मू से बरौनी एक्सप्रेस(04645-46) चलेगी। ट्रेन के सात फेरे पूरे होंगे। 
आंनद विहार से मुजफ्फरपुर(01675-76) ट्रेन का संचालन 17 अक्तबूर को होगा।
नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस (04040-39) ट्रेन 18 अक्तूबर से चलकर 12 नवंबर तक चलेगी। 
आनंद विहार-सहरसा ट्रेन 29 नवंबर को होगी। 



नई दिल्ली-दरभंगा(04021-22) 17 अक्तूबर,
आनंद विहार से जयनगर(01667-68) ट्रेन 18 अक्तूबर और 
आनंद विहार से जोगबनी के लिए 18 अक्तूबर से चलाने का कार्यक्रम है। (ads2)

दीवाली और छठ में खास तौर पर यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में होने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए रेलवे कई सारी स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है। अगर आपको दिवाली और छठ में घर जाना है और सामान्य तौर पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं तो आप भी इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि भले ही रेलवे ने छठ और दिवाली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं लेकिन अभी टिकट बुकिंग कराना ज्यादा सही रहेगा। दरअसल, त्योहारों के समय खास तौर छठ में पर यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ जमा होती है। ऐसे में ऐन टाइम पर टिकट बुक करने पर आपको टिकट मिलने की बेहद कम संभावना होती है।

Post a Comment

1 Comments
  1. Maldatwan to muzaffarpur entacity kaab chalega

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top