शुरू हो रही 3 सुविधा स्पेशल ट्रेन, किराया होगा डायनमिक, कल से बुकिंग शुरू, जाने रूट

Star Mithila News
1

धनबाद : उत्तराखंड और राजस्थान समेत देश के ज्यादातर हिस्से में त्योहारी सीजन के दौरान सैलानी और तीर्थ यात्री उमड़ेंगे। ट्रेनों की लंबी वेटिंगलिस्ट पूजा की छुट्टियों में होनेवाली भीड़ का अभी से ही इशारा कर रही है। भीड़ से एक्सट्रा इन्कम की जुगत में रेलवे लग गई है। देशभर के विभिन्न शहरों के लिए पूजा स्पेशल और सुविधा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा हो गई है। हावड़ा से सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी, गोरखपुर, रक्सौल समेत अन्य रूटों की तरह हरिद्वार और अजमेर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। हरिद्वार के लिए इस बार दो पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

(ads1)

इनमें एक पूजा स्पेशल और दूसरी सुविधा स्पेशल है। तीनों ट्रेनों के लिए 12 सितंबर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक रेलवे काउंटर या ई-टिकट की बुकिंग करा सकेंगे। पूजा स्पेशल ट्रेनों का किराया नियमित ट्रेनों से ज्यादा होगा। हरिद्वार जानेवाली सुविधा स्पेशल ट्रेन का किराया डायनमिक चुकाना होगा। राजधानी और दुरंतो की तरह सीटें जैसे -जैसे बुक होती जाएंगी, किराया बढ़ता जाएगा।


जनरल टिकट पर भी कर सकेंगे सफर

स्पेशल ट्रेनों में किसी भी तरह के रियायती टिकट जारी नहीं होंगे। यात्रियों को तत्काल कोटे से टिकट बुक कराने की भी अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि जनरल श्रेणी के यात्री सामान्य टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। तीनों ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और एसएलआरडी कोच जुड़ेंगे। 

इन तिथियों में चलेंगी ट्रेनें

  • 82315 कोलकाता - हरिद्वार सुविधा स्पेशल कोलकाता से एक अक्टूबर को दिन 11:25 पर खुलेगी। बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह होकर दूसरे दिन शाम 6:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
  •  82316 हरिद्वार - कोलकाता सुविधा स्पेशल हरिद्वार से दो अक्टूबर को रात 8:30 पर खुलकर मंगलवार अलसुबह 3:35 पर कोलकाता पहुंचेगी।
  • 03169 कोलकाता - हरिद्वार पूजा स्पेशल कोलकाता से आठ अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार को दिन 11:25 पर खुलेगी। बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह होकर दूसरे दिन शाम 6:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
  • 03170 हरिद्वार - कोलकाता पूजा स्पेशल हरिद्वार से नौ अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को रात 8:30 पर खुलकर मंगलवार अलसुबह 3:35 पर कोलकाता पहुंचेगी।
(ads2)
  •  03125 कोलकाता - अजमेर पूजा स्पेशल चार से 25 अक्टूबर तक हर मंगलवार को कोलकाता से दोपहर 2:00 बजे खुलकर दूसरे दिन शाम 7:40 पर अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, प्रयागराज, आगरा फोर्ट व जयपुर समेत इस रूट के सभी बड़े स्टेशनों पर होगा।
  •  03126 अजमेर - कोलकाता पूजा स्पेशल पांच से 26 अक्टूबर तक हर बुधवार को चलेगी। अजमेर से रात 10 बजे खुलेगी और शुक्रवार सुबह 5:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

Post a Comment

1 Comments
  1. Modi tamam public ko loot lega aur Adani Ambani ko Sara Paisa de dega

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top