NEW DELHI: ट्रेनों (Trains) में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए लगातार कदम उठाए जाते रहे हैं. इसके साथ ही अनारक्षित दैनिक स्पेशल ट्रेनों (Unreserved Daily Special Trains) में भी यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.
इस दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी अनरिजर्व डेली स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की है. इन ट्रेनों की सुविधा 31 अगस्त से शुरू कर दी गई है. इन ट्रेनों को खासकर अयोध्या, अयोध्या कैंट और मनकापुर के बीच संचालित किया जा रहा है.
(ads1)
पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचलन 31 अगस्त से अगली सूचना तक किया जाएगा. इन सभी ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 09 तथा सी.जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 11 कोच लगाये जाएंगे. इन निम्न ट्रेनों में यात्रा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है.
-04241 मनकापुर-अयोध्या कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन मनकापुर से 20.20 बजे प्रस्थान कर टिकरी से 20.34 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 20.44 बजे, कटरा से 20.55 बजे, रामघाट हाल्ट से 21.03 बजे, अयोध्या से 21.23 बजे तथा ए.एन.देवनगर से 21.33 बजे छूटकर अयोध्या कैंट 21.50 बजे पहुंचेगी ।
(ads2)
-04242 अयोध्या कैंट-मनकापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन अयोध्या कैण्ट से 06.00 बजे प्रस्थान कर ए.एन.देवनगर से 06.11 बजे, अयोध्या से 06.27 बजे, रामघाट हाल्ट से 06.37 बजे, कटरा से 06.46 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 06.59 बजे तथा टिकरी से 07.10 बजे छूटकर मनकापुर 07.33 बजे पहुंचेगी.
-04255 मनकापुर-अयोध्या अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त,2022 से प्रतिदिन मनकापुर से 08.25 बजे प्रस्थान कर टिकरी से 08.39 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 08.49 बजे, कटरा से 09.00 बजे, रामघाट हाल्ट से 09.08 बजे छूटकर अयोध्या से 09.25 बजे पहुंचेगी.
-04256 अयोध्या-मनकापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त,2022 से प्रतिदिन अयोध्या से 09.55 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 10.04 बजे, कटरा से 10.12 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 10.23 बजे तथा टिकरी से 10.33 बजे छूटकर मनकापुर 10.53 बजे पहुंचेगी.
-04257 मनकापुर-अयोध्या अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त,2022 से प्रतिदिन मनकापुर से 17.10 बजे प्रस्थान कर टिकरी से 17.24 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 17.34 बजे, कटरा से 17.45 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 17.53 बजे छूटकर अयोध्या से 18.10 बजे पहुंचेगी.
-04258 अयोध्या-मनकापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन अयोध्या से 18.45 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 18.54 बजे, कटरा से 19.10 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 19.20 बजे तथा टिकरी से 19.31 बजे छूटकर मनकापुर 19.50 बजे पहुंचेगी.