रेलयात्री ध्‍यान दें, 8 स‍ितंबर से इस सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस में होने जा रहा बड़ा बदलाव

Star Mithila News
0

नई द‍िल्‍ली. अगर आप ओखा-वाराणसी-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा इस खबर पर ध्‍यान देना जरूरी है. दरअसल, पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) ओखा-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Okha-Varanasi Weekly Superfast Express) के टर्म‍िनल स्‍टेशन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इस सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन का टर्म‍िनल स्‍टेशन बनारस (Terminal Station Banaras) क‍िया जा रहा है.


पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक ट्रेन संख्‍या 22969/22970 ओखा-वाराणसी-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टर्मिनल स्टेशन वाराणसी के स्थान पर बनारस करने का निर्णय लिया गया है.

(ads1)

फलस्वरूप 08 सितम्बर से ओखा से प्रस्थान करने वाली 22969 ओखा-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने परिवर्तित टर्मिनल स्टेशन बनारस 02.00 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार 10 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 22970 बनारस-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल स्टेशन बनारस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी.

हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा में होगी एसी कोच की बढ़ोतरी
उधर, उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे ने हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाली ट्रेनों में रेलयात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ के मद्देनजर यात्र‍ियों की सुव‍िधा हेतु ट्रेनों (Trains) में अत‍िर‍िक्‍त कोच की व्‍यवस्‍था करने का ऐलान क‍िया है.

(ads2)

यात्रियों के ल‍िए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा (Hyderabad-Jaipur Express train) में 01 सेकंड एसी कोच की स्थाई बढ़ोतरी की जाएगी. ट्रेन संख्या 12720/12719, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा में हैदराबाद से दिनांक 05.09.22 से जयपुर से दिनांक 07.09.22 से 01 सेकंड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top